कलेक्टर आशीष सिंह ने 125 जन समस्याओं की सुनवाई की , संस्कृत नाट्य का त्रि दिवसीय आयोजन 18 फरवरी को होगा।
*कलेक्टर द्वारा 125 से अधिक आवेदनों पर जनसुनवाई की गई* उज्जैन :- कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा मंगलवार को बृहस्पति भवन में 125 से अधिक आवेदनों पर जनसुनवाई की गई। ग्राम उंडासा, बदरखा और पिंगलेश्वर के समस्त ग्रामवासियों ने कलेक्टर के समक्ष आवेदन दिया कि उज्जैन के प्राचीन सप्त सागरों में से एक रत्न…