*नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर पैनल द्वारा किशोर बाल गृह के बच्चों को अल्पाहार वितरण किया*
उज्जैन:-- *आजाद हिंद पैनल जिला उज्जैन* के तत्वाधान में राष्ट्रीय वीर क्रांतिकारी *नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती* के अवसर पर पैनल के कार्यकर्ताओं ने लोकप्रिय विधायक श्री पारस जैन के साथ लालपुर स्थित *शासकीय किशोर बालगृह के अहसाय ओर अनाथ बच्चों* के बीच जाकर *अल्पाहार वितरण किया* ।
इस अवसर पर *विधायक श्री पारसचंद्र जैन ने* किशोर बालग्रह के बच्चों एवं स्टाप को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे विश्व में नेताजी एकमात्र सुभाष चंद्र बोस थे जिन्हें हिटलर ने इस नाम से सर्व प्रथम संबोधित किया था क्योंकि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देश की स्वतंत्रता के लिए विदेश में रहकर भी अंग्रेजों के विरुद्ध आजाद हिंद फौज की स्थापना देखकर लंबी लड़ाई को लड़ा है उसी का परिणाम है कि आज हमारा देश भारत स्वतंत्र है और इस स्वतंत्रता को बरकरार रखना हम सभी का दायित्व है ना जाने इन बच्चों में कौन सुभाष बने- कौन महात्मा गांधी बने यह तो परमात्मा ही जानता है किंतु हमें अपने कर्म करते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए *पैनल के अध्यक्ष डॉ घनश्याम शर्मा ने* कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस एकमात्र ऐसे स्वतंत्र क्रांतिवीर राष्ट्र पुरूष हैं जो देश के प्रत्येक नागरिक के मानसिक पटल पर विराजमान हैं एवं उनके आदर्श इन सिद्धांतों का अनुसरण करते हुए हम सब पैनल के सदस्य कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर किशोर बाल गृह के *प्रभारी अधीक्षक श्री मेहताब परस्ते व स्टाप के श्री लोकेंद्र सोलंकी,योगेश धौलपुरे* द्वारा लोकप्रिय *विधायक पारसचन्द्र जैन एवं पैनल के कार्यकर्ताओं का पुष्प मालाओं से स्वागत किया*, अल्पाहार वितरण कार्यक्रम में *दिनेश विश्वकर्मा, जितेंद्र भाटी , बालमुकुंद मीणा, राधे श्याम पाठक, सुजीत जैन , शुभम शर्मा ,अजय गर्ग, भुवनेश शर्मा , विजय भाटी, निश्चय शर्मा, रोहित विश्ववाडिया* आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन *सतीश राठौर* एवं आभार प्रदर्शन *महेश खंडेलवाल* ने माना।
********************
*कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल का अवलोकन किया*
उज्जैन:- रविवार को आगामी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के मद्देनजर कलेक्टर श्री आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा दशहरा मैदान पर गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल का अवलोकन किया गया। अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर वहां सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान मुख्य समारोह की रिहर्सल की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन शासन द्वारा जारी कोविड-19 गाईड लाइन को ध्यान में रखकर किया जाना जरूरी है। गौरतलब है कि इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों द्वारा प्रस्तुति नहीं दी जायेगी। इसके अलावा कलेक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन गरिमामय तरीके से किया जाये, लेकिन साथ ही कोविड गाईड लाइन का भी पालन सुनिश्चित किया जाये।