उज्जैन में दो आधार केंद्र नए प्रारंभ होंगे, श्री महाकालेश्वर की भस्म आरती 15 मार्च से प्रारंभ होगी ,जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष सिंह ने 200 से अधिक जन समस्याओं सुनवाई की एवं निराकरण के निर्देश दिए

 *भगवान महाकालेश्वर की भस्म आरती  में दर्शनार्थियों का  प्रवेश 15 मार्च से प्रारंभ होगा* 


 पूरी क्षमता से दर्शनार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा


गर्भगृह में भी फिलहाल प्रवेश वर्जित रहेगा 

सामान्य दर्शन के लिए तत्काल  निशुल्क ऑनलाइन बुकिंग

 मंदिर परिसर में  8   कियोस्क  संचालित 

 उज्जैन :-- श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक आज प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में मेला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि भस्मारती में  दर्शनार्थियों की  प्रवेश व्यवस्था आगामी 15 मार्च से प्रारंभ की जाए। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के कारण प्रवेश बन्द है । यह व्यवस्था 15 मार्च से  पूर्व की तरह पूर्ण क्षमता के साथ प्रारंभ होगी  । साथ ही गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति के संबंध में भी 15 मार्च के बाद विचार किया जाएगा । बैठक में प्रशासक श्री नरेंद्र सूर्यवंशी , महंत  श्री विनीत गिरी महाराज,  श्री आशीष पुजारी  ,श्री विजय शंकर शर्मा  , श्री दीपक मित्तल  ,श्री प्रदीप गुरु  ,नगर निगम आयुक्त श्री  क्षितिज सिंघल , उज्जैन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एसएस रावत  ,स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जितेंद्र जी चौहान मौजूद थे  । बैठक में निम्नानुसार निर्णय लिए गए। :- 


1 . सामान्य दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था को निरंतर करने का निर्णय लिया गया तथा मंदिर परिसर में वर्तमान में संचालित तत्काल निशुल्क दर्शन बुकिंग व्यवस्था के  8 किओस्क का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं इनका विस्तार करने का के निर्देश दिए गए। 

2.  बैठक में निर्णय लिया गया कि जो भी  दर्शनार्थी  बिना बुकिंग के मंदिर दर्शन के लिए पहुंचते है उनको निराश ना होना पड़े इसके लिए उनकी हर संभव निशुल्क सहायता की जाए एवं उपलब्ध दर्शन स्लॉट  में से  कियोस्क  के माध्यम से  उनकी बुकिंग करवाई जाए । 

 3 . बैठक में जानकारी दी गई कि जब से ऑनलाइन दर्शन की सुविधा प्रारंभ की गई है तब से अनाधिकृत व्यक्तियों का मंदिर में प्रवेश होना बंद हो गया है और इस कारण से दर्शनार्थियों के जेब कटने व सामान चोरी होने की घटना में अत्यधिक कमी आई है .


4 .  बैठक में भगवान महाकालेश्वर की शयन आरती में दर्शनार्थियों को प्रवेश देने का निर्णय लिया गया तथा इसका समय बढाकर  रात्रि 10:15 बजे तक कर दिया गया है। जिससे 10:15 बजे तक मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचने वाले दर्शनार्थी शयन  आरती के दर्शन का लाभ ले सकेंगे ।

5 .  बैठक में महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित गौशाला का संचालन कार्य महानिर्वाणी अखाड़े के महंत श्री विनीत गिरी को सौंपने का निर्णय लिया गया.

6 . भगवान श्री महाकालेश्वर मंदिर में  विदेशी मुद्रा में प्राप्त होने वाले दान को जमा करने के लिए शासन द्वारा निर्धारित फॉरेन करेंसी  अकाउंट खोलने का निर्णय लिया गया ।

7 .  बैठक में महाकालेश्वर मंदिर  में किए जा रहे विकास कार्यों के तहत सड़क चौड़ीकरण के लिए आवश्यक भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता एवं प्रक्रिया को स्वीकृति प्रदान की गई । इसमें महाकाल मंदिर चौराहे  का चौड़ीकरण ,बड़ा गणपति मंदिर की गलियों का चौड़ीकरण , चार धाम पार्किंग से नरसिंह घाट तक की सड़क का चौड़ीकरण तथा उर्दू स्कूल की गली में माधव सेवा न्यास की सड़क का चौड़ीकरण शामिल है ।

8 .   बैठक में भगवान महाकालेश्वर को चढ़ाए जाने  वाली पगड़ी के सम्बन्ध में  विचार विमर्श किया गया एवं निर्णय लिया गया कि उच्चतम न्यायालय के  दिशा निर्देशों के तारतम्य में  केवल परंपरागत पगड़ी ही भगवान को चढ़ाई जाए । 


9. हरिओम जल चढ़ाने के सम्बंध में श्रद्धालु महिलाओ के आग्रह पर  विचार किया गया ।  इस  सम्बन्ध में अंतिम निर्णय  महाशिवरात्रि के  बाद  लिया जायेगा ।

*******************

*कलेक्टर ने 200 से अधिक आवेदनों पर जनसुनवाई की*


उज्जैन :-- कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने मंगलवार को बृहस्पति भवन में 200 से अधिक आवेदनों पर जनसुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को प्रकरणों का निराकरण करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। नानाखेड़ा चाणक्यपुरी निवासी गुलाबबाई पति स्व.फूलचन्द ने आवेदन देकर शिकायत की कि उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर एक अन्य व्यक्ति से कुछ रुपये उधार लिये थे। राशि को उनके द्वारा समय पर चुकता भी कर दिया गया था, लेकिन रुपये उधार देने वाले सूदखोरी के चलते उन्हें परेशान कर रहे हैं। कलेक्टर ने इस पर एडीएम को समय-सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश दिये।


ग्राम भीकमपुर तहसील खाचरौद निवासी कमल पिता मोतीलाल ने आवेदन दिया कि उनके भतीजे का स्वर्गवास हो चुका है। भतीजे के नाम से ग्राम भीकमपुर में एक कृषि भूमि स्थित है। उक्त भूमि गोल खाते की होकर उनकी भाभी के नाम भी दर्ज है। प्रार्थी कृषि कार्य हेतु केसीसी के खाते की लिमिट को बढ़वाना चाहते हैं। इस पर एसडीएम खाचरौद को सात दिन के अन्दर प्रकरण में कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।


बियाबानी चौराहा निवासी यशोदाबाई पति मनोहरलाल चौरसिया ने आवेदन दिया कि उन्होंने केशरबाग कॉलोनी पंवासा में एक भूखण्ड क्रय किया था, परन्तु आज दिनांक तक उन्हें प्लॉट की सुपुर्दगी नहीं की गई है, जबकि उनके द्वारा प्लॉट की रजिस्ट्री भी करा ली गई है। जिस व्यक्ति द्वारा प्लॉट क्रय किया गया, उसके द्वारा अब उनसे धोखाधड़ी की मंशा से भूखण्ड देने में आनाकानी की जा रही है। इस पर आयुक्त नगर निगम को मामले की जांच करने के निर्देश दिये गये।


लक्ष्मी नगर निवासी आनन्दीबाई पति स्व.खूबचंद ने आवेदन दिया कि उनके छोटे पुत्र द्वारा उनके मकान की मूल रजिस्ट्री अपने पास में रख ली गई है तथा बिना उनकी सहमति के मकान का अतिरिक्त निर्माण करवाया जा रहा है। प्रार्थिया के पुत्र द्वारा उनके मकान में कई जगह तोड़फोड़ भी कर दी गई है। प्रार्थिया ने कहा कि उनके पुत्र से उनके मकान की मूल रजिस्ट्री दिलवाई जाये तथा उनकी दशा को देखते हुए उन्हें सहायता उपलब्ध करवाई जाये। कलेक्टर ने इस पर एसडीएम उज्जैन को भरण-पोषण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिये।


गणेशपुरा निवासी गेंदालाल पिता रामसिंह ने आवेदन दिया कि वे एक गृह निर्माण सहकारी संस्था में बीते 30 वर्षों से चौकीदार के पद पर रहकर कार्य कर रहे थे तथा सेवा निवृत्त हो चुके हैं। सेवा निवृत्ति के समय उनकी बकाया राशि का भुगतान आज दिनांक तक नहीं किया गया है। आवेदक ने कहा कि वे अत्यन्त गरीब हैं तथा उन्हें दो बार पेरालिसिस का अटेक आ चुका है, जिस वजह से वे अधिक चलने-फिरने और बोलने में असमर्थ हैं, अत: उन्हें उनकी सर्विस की बकाया राशि दिलवाई जाये। इस पर डीआरसीएस को समय-सीमा में कार्यवाही करने के लिये कहा गया।


ग्राम लेकोड़ा तहसील उज्जैन निवासी अनोखीलाल पटेल पिता रामकिशन ने आवेदन दिया कि लेकोड़ा में उनके स्वामित्व की सात बीघा कृषि भूमि है। वर्ष 2019 में उनके द्वारा खरीफ की फसल का बीमा करवाया गया था, जिसका प्रीमियम उनके खाते से बैंक द्वारा काटा गया था। सोयाबीन की फसल खराब हो जाने के कारण उन्हें फसल बीमा की राशि आज दिनांक तक प्राप्त नहीं हुई है। इस पर एलडीएम को मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।


इसी प्रकार कलेक्टर द्वारा अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अंकित अस्थाना एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।​  

********************


*उज्जैन शहर में 2 नवीन आधार पंजीयन केन्द्र स्थापित*


उज्जैन :--- कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर उज्जैन शहर में दो नवीन आधार केन्द्र स्थापित किये गये हैं। इनमें प्रथम शासकीय कन्या महाविद्यालय उज्जैन में तथा दूसरा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में स्थापित किया गया है। कलेक्टर ने उक्त दोनों केन्द्रों पर पर्यवेक्षण अधिकारी भी नियुक्त कर दिये हैं। शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य को तथा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को परिवहन कार्यालय में स्थापित केन्द्र का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।


कलेक्टर द्वारा जारी किये गये आदेश अनुसार आधार ऑपरेटर द्वारा यूआईडीएआई द्वारा निर्धारित शुल्क बायोमैट्रिक अपडेशन के लिये 100 रुपये, डेमोग्राफिक अपडेशन के लिये 50 रुपये, ई-आधार प्रिंट कलर के लिये 30 रुपये लिया जायेगा। नवीन पंजीयन एवं मेंडेटेरी अपडेशन (5 वर्ष एवं 15 वर्ष) हेतु कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। आधार ऑपरेटर द्वारा शासकीय कार्य दिवस में कार्यालयीन समय में आधार पंजीयन का कार्य किया जायेगा। ऑपरेटर द्वारा किसी प्रकार का अवकाश लेने पर उसकी सूचना पूर्व में पर्यवेक्षण अधिकारी एवं सहायक ई-गवर्नेंस अधिकारी को देना होगी। कलेक्टर ने सम्बन्धित कार्यालय प्रमुखों को ऑपरेटर को न्यूनतम 10 गुणा 10 फीट का स्थान नि:शुल्क प्रदान करने, आधार उपकरण के संचालन हेतु विद्युत देयक एवं इंटरनेट देयक सम्बन्धित विभाग द्वारा दिये जाने के निर्देश दिये हैं।


Popular posts
उज्जैन में ध्वजारोहण उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव करेंगे, डीएसपी श्री सुरेंद्रपालसिंह राठोर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होंगे, उपभोक्ता संरक्षण क्षेत्र में राज्य व संभाग स्तरीय पुरुष्कार योजना लागू
Image
उज्जैन में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया-- भाजपा का छत्रीचौक में एवं शासकिय गणतंत्र दिवस दशहरा मैदान उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव ने एवं कलेक्ट्रोरेक्ट में संभागायुक्त में झंडा वंदन किया, चरक भवन में नेत्र हॉस्पिटल प्रारम्भ
Image
नेताजी की जयंती पर पैनल कार्यकर्ताओं ने किशोर बाल गृह के बच्चों को अल्पाहार वितरण किया, गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहरसल का अवलोकन कलेक्टर व एसपी ने किया
Image
शोक संदेश एवं शव यात्रा।
Image
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण व मूकबधिर छात्रावास पर स्वल्पाहार वितरित होगा
Image