*जनसुनवाई में आज 200 से अधिक लोग अपनी समस्या लेकर आये, कलेक्टर ने हरेक की बात सुनी और समाधान किया*
उज्जैन :-- प्रति मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में आज बृहस्पति भवन में आयोजित की गई। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आवेदकों को सुना एवं उनकी समस्याओं के निराकरण के निर्देश सम्बन्धित विभाग को दिये। जनसुनवाई में एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी एवं एसडीएम श्री जगदीश मेहरा ने भी सुनवाई की। आज की जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोगों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किये। दोपहर 2 बजे तक कलेक्टर द्वारा 200 लोगों की सुनवाई की गई।
जनसुनवाई में माकड़ोन निवासी गोवर्धन ने शिकायत की कि उन्हें यूको बैंक से वर्ष 2018 के फसल बीमा की राशि अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। कलेक्टर ने एलडीएम को इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने के लिये कहा है। उज्जैन निवासी रईसाबी अपने मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाने की मांग लेकर कलेक्टर के समक्ष आई। वे चाहती थी कि उनका ऑपरेशन प्रायवेट अस्पताल में हो। कलेक्टर ने रईसाबी से कहा कि चरक भवन में नया सुसज्जित आईओटी प्रारम्भ हो गया है, यहां पर जाकर नि:शुल्क उपचार करवायें। इस सम्बन्ध में कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। यादव कॉलोनी निवासी हुसैन बानो ने शिकायत की कि उनके मकान पर गुंडे-बदमाशों ने कब्जा कर लिया है और वे डराते-धमकाते हैं। कलेक्टर ने तहसीलदार को इस सम्बन्ध में पुलिस से सम्पर्क कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है। ग्राम मताना निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक श्री दयाराम जो हैं तथा सेवा निवृत्त सहायक ग्रेड-3 श्रीमती जयश्री के जीपीएफ, क्रमोन्नति आदि के प्रकरण लम्बित हैं, इस सम्बन्ध में कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ एवं जिला शिक्षा अधिकारी को समय-सीमा में कार्यवाही करने के लिये कहा है। ग्राम रूनखेड़ा के प्रहलाद राठौर ने शिकायत की कि उन्हें उद्यानिकी विभाग द्वारा अभी तक प्रोत्साहन राशि प्रदान नहीं की गई है। कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग को एक सप्ताह में कार्यवाही कर सूचित करने के लिये निर्देशित किया है। ग्राम ढाबलाहर्दू तराना के सुलेमान ने शिकायत की कि ग्राम पंचायत सचिव उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है। उनके आसपास की नालियां अतिक्रमण के कारण चोक हो रही है। कलेक्टर ने जनपद पंचायत तराना को आवश्यक कार्यवाही के लिये निर्देशित किया है। ग्राम नजरपुर के बनेसिंह ने शिकायत की कि उनकी जमीन पर अनाधिकृत रूप से कतिपय व्यक्तियों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। इसी तरह बिरियाखेड़ी के श्री मोहनलाल ने शिकायत की कि उनके मकान में से उनका हिस्सा अन्य दो भाईयों ने रख लिया है और उन्हें घर से बाहर निकाल दिया है। इस सम्बन्ध में कलेक्टर ने सम्बन्धित तहसीलदार को कार्यवाही के लिये कहा है। सेवा निवृत्त सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री एसपी दीक्षित ने शिकायत की कि उज्जैन के श्रीराम नगर के उनके मकान के पीछे झुग्गी बस्ती में अनाधिकृत रूप से पक्का निर्माण करते हुए उनके घर की हवा एवं प्रकाश बन्द कर दिया गया है। कलेक्टर ने नगर निगम को इस सम्बन्ध में कार्यवाही के लिये लिखा है। ग्राम बिछड़ोद के रहमान खान ने शिकायत की कि उनका नाम सूची में आने के बाद भी उनका कर्जा माफ नहीं हुआ है। कलेक्टर ने कृषि विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।
********************
*गेहूं भण्डारण हेतु अस्थाई कैप बनाये जायें -संभागायुक्त*
उज्जैन :-- उज्जैन संभागायुक्त श्री संदीप यादव ने मंगलवार को रबी उपार्जन की संभागीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में खाद्य विभाग, मार्कफेड, नान, वेयर हाऊस, मंडी, सहकारिता, नापतौल एवं कृषि विभाग की समीक्षा की। संभागायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि गेहूं की बम्पर आवक की स्थिति में गेहूं भण्डारण हेतु अस्थाई कैप आवश्यकता अनुसार बनाये जायें। भण्डारण के पश्चात परिवहन की भी सुचारू व्यवस्था हो। गेहूं खरीदी हेतु पंजीयन का कार्य गत 25 जनवरी से प्रारम्भ हो चुका है। संभाग में मुख्यत: गेहूं की फसल होती है। शाजापुर में मसूर एवं कुछ जिलों में थोड़ी मात्रा में सरसों की पैदावार भी होती है। संभागायुक्त ने गेहूं उठाव की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि सभी जिलों में उठाव लगातार होना चाहिये। उन्होंने यूरिया की स्थिति की जानकारी भी ली। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि उज्जैन संभाग में गेहूं के बम्पर उत्पादन की संभावना है। उसे देखते हुए 15 हजार एवं 10 हजार मैट्रिक टन के कैप बनाये जायेंगे। बताया गया कि अभी भी रिक्त गोदामों में 16 हजार मैट्रिक टन का भण्डारण किया जा सकता है। संभागायुक्त ने कहा कि वर्तमान में खाली उप मंडियों में जो शेड बने हुए हैं, वहां भी अस्थाई कैप बना सकते हैं। इसके लिये उन्होंने कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये हैं। सम्बन्धित अधिकारियों ने बताया कि खाचरौद एवं नागदा के बैरखेड़ी में कैप बनाने के लिये जमीन चिन्हित की गई है। यदि आवश्यकता पड़ी तो 30 हजार मैट्रिक टन तक का कैप बनाया जा सकता है। बताया गया कि मंदसौर जिले में दो लाख 47 हजार मैट्रिक टन के गेहूं की भण्डारण क्षमता है। संभागायुक्त ने गेहूं उपार्जन से सम्बन्धित सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये और कहा कि तैयारियों अभी से सुनिश्चित की जायें, ताकि गेहूं उपार्जन के दौरान कोई दिक्कत न आ पाये।
बैठक में सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
********************
*‘विश्व कैंसर दिवस’ 4 फरवरी को*
उज्जैन :--मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने बताया कि 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जायेगा। विश्व कैंसर दिवस कैंसर रोग के प्रति आमजन को जागरूकता करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। आमजन को बताना है कि हमारे शरीर में लगभग 3 खरब कोशिकाएं होती है, नियमित रूप से शरीर के अंदर कुछ कोशिकाएं नई बनती है उतनी ही पुरानी कोशिकाएं स्वतः नष्ट हो जाती है यह एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। कैंसर रोग में यह संतुलन गड़बड़ हो जाता है व कोशिकाओं की बेलगाम बढ़ोत्तरी होती है। कैंसर कई प्रकार का होता है जैसे ब्लड कैंसर, मुंह का कैंसर, लीवर कैंसर, आहार नली का कैंसर, ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर, आदि।
कैंसर के लक्षण
शरीर के किसी भी अंग में घाव या नासूर का हो जाना, लंबे समय से शरीर के किसी अंग में दर्दरहित गांठ या सूजन, स्तन में गांठ का होना, मल-मूत्र, उल्टी, थूंक में खून का आना, आवाज में बदलाव, निगलने में दिक्कत, तेज गति से वजन का कम होना, कमजोरी महसूस होना और खून की कमी होना कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।
कैंसर होने के संभावित कारण
धूम्रपान करने से मुंह, फेफड़े, गले, पेट, मूत्राशय का कैंसर होने की संभावना रहती है। तंबाकू, गुटखा, पान, सुपारी के सेवन से मुंह, जीभ, खाने की नली, पेट, गले, गुर्दे का कैंसर होने की संभावना रहती है। शराब के सेवन से श्वांस नली, भोजन नली व तालू का कैंसर होने की संभावना रहती है।
कैंसर से बचाव
धूम्रपान, तंबाकू, सुपारी, गुटखा, चूना, पान-मसाला, शराब आदि का सेवन न करें। विटामिनयुक्त हरी पत्ते वाली सब्जियां, फल, अनाज, दालें जैसे पौष्टिक भोजन का सेवन करें। कीटनाशक एवं खाद्य संरक्षण रसायन से युक्त भोजन धोकर खायें। अधिक तले-भुने, बार-बार गर्म किये हुए तेल से बने हुए भोजन का सेवन न करें। अपने वजन पर नियंत्रण रखें। नियमित व्यायाम करें और प्रदूषण रहित वातावरण में रहें।